
SECR Railway News (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे): बिलासपुर और रायगढ़ रेलवे स्टेशन की कैंटीन का संचालन करने वाले मैनेजर रवि उर्फ सन्नी भदौरिया के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। रायपुर के गंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक महिला को कुंवारा बताकर शादी का वादा किया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब महिला ने खुद जांच की तो पता चला कि आरोपी पहले से दो बच्चों का पिता है।
फैमिली कोर्ट में पेशियों के दौरान हुई थी मुलाकात
पीड़िता, जो खुद एक बच्चे की मां है और अपने पति से विवाद के चलते बिलासपुर फैमिली कोर्ट जाया करती थी, वहीं उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर दोस्ती बढ़ाई और फिर संबंध बनाए।
रायपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी, दर्ज हुआ मामला
जैसे ही सच सामने आया, पीड़िता ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। SI पीआर साहू के नेतृत्व में केस की विवेचना हुई और BNS की धारा 64(2)(m)-BNS व 69-BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सख्त कार्रवाई की मांग, रेलवे प्रशासन की भी जिम्मेदारी
यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत अपराध नहीं, बल्कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। लोगों की मांग है कि रेलवे प्रशासन ऐसे संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच अनिवार्य करे।
