SECL Recruitment 2023: कोल इंडिया की कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया अवसर है. अच्छी बात यह है कि केवल 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं और 31000 से ऊपर की सैलरी वाली सरकारी नौकरी पा सकते हैं. एसईसीएल ने नोटिफिकेशन जारी कर ग्रेड सी भर्ती के तहत माइनिंग सरदार एवं डिप्टी सर्वेयर की वैकेंसी निकाली है.

कुल 405 वैकेंसी निकली है. जिनमें माइनिंग सरदार के 350 एवं डिप्टी सर्वेयर के 55 पद शामिल हैं. भर्ती का फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में भरा जा सकता है. ध्यान दें की आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी को समाप्त हो रही है.

शैक्षिक योग्यता

माइनिंग सरदार पदों के लिए 10वीं पास के साथ माइनिंग सरदारशिप का सर्टिफिकेट होनी चाहिए. वहीं डिप्टी सर्वेयर पदों के लिए 10वीं पास के साथ सर्वे का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

कितनी होनी चाहिए उम्र

भर्ती की अधिसूचना के अनुसार आवेदककर्ता की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिसमें अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

सैलरी

दोनों पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹31852 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जोकि बहुविकल्पीय प्रकार की होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को स्क्रूटनी के लिए बुलाया जाएगा.

यहां देखें नोटिफिकेशन

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *