दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय शिव पारा स्टेशन मरोदा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी शामिल होकर बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्पहार से स्वागत कर कापी,पुस्तक, पेन प्रदान का आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए शुभकामनाएं और बच्चों के उज्जवल भविष्यकी कामना की।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने 7 लाख 63 हज़ार रुपए शा . उच्च. माध्यमिक विद्यालय में निर्मित अतरिक्त कक्ष का लोकार्पण महापौर श्रीमती शशी सिन्हा जी के साथ किया और शाला परिसर का निरक्षण किया और हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया।
साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत शाला परिसर में कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा नीम पेड़ रोपण किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स विधायक ललित चंद्राकर ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों को टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हमेशा अनुशासन में रहे। समय की कीमत को समझे। सुबह समय पर उठे, उसके बाद दैनिक दिनचर्या प्रारंभ करे, अपना ध्यान कक्षा में पढ़ाई पर केंद्रित करे, शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को रूचि से पढ़े। स्कूल से जाने के बाद स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियां में भी भाग ले। यह ध्यान रखें जीवन में हर पहलू का महत्व होता है, मगर अनुशासन सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज से ही निरंतर पढ़ाई पर ध्यान रखेंगे तो परीक्षा का दबाव नहीं रहेगा।
वही महापौर श्रीमती शशी सिन्हा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया और अपने निधि से शाला परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा किया। अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे जी,नेता प्रतिपक्ष शैलेश साहू जी,,सभापति केशव बंछोर जी,प्राचार्य श्रीमती वंदना पांडेय जी, व्याख्याता श्रीमती रुखमणी वर्मा जी,हेमलता ठाकुर जी, प्रधान पाठक स्टेशन मरोदा श्री एल. एस. वर्मा जी,प्रधान पाठक नेवई श्री गजेंद्र कुमार बैस जी,महामंत्री राजू जंघेल जी, दशरथ साहू जी, विक्की सोनी जी,पार्षद गजेन्द्री कोठरी,पार्षद मनीष यादव, पार्षद धर्मेन्द्र भगत,पार्षद सविता धवस,पार्षद ममता सिन्हा, पार्षद टिकम साहू, पार्षद जमुना ठाकुर, सिमा साहू,समीर साहू,विलास बोरकर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर,पूनमचंद सपाहा,राजूराम, अनिल राय, राजेश यादव, धनुष यादव,राकेश त्रिपाठी, बृज सिंग, शेष जांगड़े, रोहित चन्द्राकर, गोपाल साहू,रवि कुशवाहा, मोहन टुटी, हरविंदर कौर जी व समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।