SBI SO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश भर में अपनी ब्रांचेज के लिए 1040 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 18 जुलाई 2024 को जारी SBI SO नोटिफिकेशन, योग्य उम्मीदवारों को 19 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित करता है. इन पदों में सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड), रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट और कई अन्य रोल शामिल हैं.

नौकरी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक, पात्रता मानदंड और डायरेक्ट आवेदन लिंक के लिए sbi.co.in पर जा सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य एसबीआई के खास वर्कफोर्स को मजबूत करना है, जो अलग अलग बैंकिंग सब्जेक्ट में प्रोफेशनल्स के लिए मौके प्रदान करता है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में इन प्रतिष्ठित पदों के लिए विचार किए जाने के लिए तय तारीखों के भीतर अपने आवेदन जमा करें.

sbi so recruitment 2024 vacancies

S. No. Post Vacancies
1 Central Research Team (Product Lead) 2
2 Central Research Team (Support) 2
3 Project Development Manager (Technology) 1
4 Project Development Manager (Business) 2
5 Relationship Manager 273
6 VP Wealth 643
7 Relationship Manager – Team Lead 32
8 Regional Head 6
9 Investment Specialist 30
10 Investment Officer 49

आवेदन जमा करने से पहले सुनिश्चित करें कि प्रदान की गई सभी जानकारी सटीक और पूरी है. भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन फॉर्म और भुगतान रसीद की एक कॉपी अपने पास रखें. इन पदों पर सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को 61 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिलेगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *