SBI SO Recruitment 2025: देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती को लेकर नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर बढ़ाई गई डेट तक आवेदन कर सकते हैं. अब फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 है.
एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 996 वैकेंसी है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन एसबीआई ने 2 दिसंबर को जारी किया था. स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. हालांकि पद के अनुसार योग्यता और अनुभव की मांग अलग-अलग है.
डिटेल में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखनी होगी. हालांकि आपको इसकी जानकारी यहीं दे रहे हैं. स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैटेगरी की भर्ती में मैनेजर-लेवल पोस्ट के लिए उम्र सीमा 20 से 42 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
एसबीआई एसओ सेलेक्शन प्रोसेस 2025
एसबीआई एसओ के सेलेक्शन प्रोसेस में इंटरव्यू राउंड शामिल है. जिसका आयोजन पर्सनल, टेलिफोनिक या वीडियो मोड में होगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
अब पोर्टल के होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं.
अब करंट ओपनिंग्स में जाएं, वहां एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन मिलेगा.
अब अप्लीकेशन के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगइन क्रेडेंशियल से लॉग इन करें और अप्लीकेशन फॉर्म भरें.
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस पेमेंट करें.
अब अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.