
नई दिल्ली/ अगर आप सरकारी बैंक नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो अब इंतजार खत्म हुआ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 तक sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI PO 2025: कुल पदों की संख्या और कैटेगरी
-
कुल पद: 541
-
रेगुलर पद: 500
-
बैकलॉग पद: 41
-
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
-
प्रीलिम्स कॉल लेटर: जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह
-
प्रीलिम्स एग्जाम: जुलाई-अगस्त 2025
-
प्रीलिम्स रिजल्ट: अगस्त/सितंबर
-
मेन्स कॉल लेटर: अगस्त/सितंबर
-
मेन्स एग्जाम: सितंबर
-
मेन्स रिजल्ट: सितंबर/अक्टूबर
-
इंटरव्यू/ग्रुप एक्सरसाइज: अक्टूबर/नवंबर
-
फाइनल रिजल्ट: नवंबर/दिसंबर 2025
योग्यता (Eligibility Criteria)
आयु सीमा:
-
न्यूनतम: 21 वर्ष
-
अधिकतम: 30 वर्ष (1 अप्रैल 2025 तक)
-
SC/ST/OBC/PwBD को नियमानुसार आयु में छूट
शैक्षणिक योग्यता:
-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री आवश्यक
-
मेडिकल, इंजीनियरिंग, CA, कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसी प्रोफेशनल डिग्री वाले भी पात्र
-
फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं आवेदन (बशर्ते 30 सितंबर तक रिजल्ट दे सकें)
आवेदन शुल्क (Application Fees)
-
General/OBC/EWS: ₹750/-
-
SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहीं
सीबिल स्कोर और ऋण डिफॉल्ट की स्थिति में विशेष निर्देश
-
जिन उम्मीदवारों का बैंकिंग क्रेडिट इतिहास खराब है (क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट सहित), उन्हें पहले बकाया चुकाना होगा
-
CIBIL स्टेटस अपडेट न होने पर NOC अनिवार्य
कैसे करें आवेदन?
-
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://sbi.co.in
-
“Careers” सेक्शन में जाकर “SBI PO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
-
आवश्यक विवरण भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
-
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
महत्वपूर्ण सुझाव
-
आखिरी तारीख का इंतजार न करें
-
पहले से CIBIL स्टेटस चेक कर लें
-
आवेदन करते समय फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट होने चाहिए
