
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, तो SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने एक शानदार मौका दिया है। सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2964 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है। आज यानी 30 जून 2025 रात 11:59 बजे आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
-
स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य
-
कम से कम 2 साल का अनुभव बैंकिंग सेक्टर में अधिकारी पद पर
-
जिस सर्किल के लिए आवेदन करें, उसकी स्थानीय भाषा का ज्ञान (पढ़ना, लिखना, बोलना आवश्यक)
आयु सीमा (30 अप्रैल 2025 तक)
-
21 से 30 वर्ष के बीच (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट)
चयन प्रक्रिया
-
ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Objective + Descriptive)
-
सेक्शन: इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/बैंकिंग अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, निबंध लेखन
-
-
स्क्रीनिंग प्रक्रिया
-
इंटरव्यू (Final Selection)
संभावित परीक्षा तिथि: जुलाई-अगस्त 2025
आवेदन शुल्क
-
सामान्य/OBC/EWS वर्ग: ₹750
-
SC/ST/PwBD वर्ग: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर 30 जून 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

