दुर्ग । वन विभाग दुर्ग की टीम के द्वारा आज रामनगर में दो-तीन भरमार से बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही चार आरा मशीन जोत कर संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
उपवनमंडल अधिकारी दुर्ग के नेतृत्व में वन अमला दुर्ग द्वारा राम नगर सुपेला जहाज महल के पास स्थित श्री लक्ष्मी टिंबर प्रोपराइटर अजय पंडित एवं विजय टिंबर मार्ट प्रोपराइटर विजय पंडित के फर्म में शिकायत के आधार पर जांच निरीक्षण किया गया । जांच के दौरान परिसर के अंदर बिना लाइसेंसी 2-2 नग आरा मशीन बैंड-सॉ अवैध रूप से संचालित करते पाए गए। जिस पर वन अमला टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ काष्ट चिरान अधिनियम 1984 में निहित प्रावधानों के तहत जब्ती की कार्यवाही करते हुए उक्त 4 नग आरा मशीनों को आरा गड्ढे से उखाड़कर पुलगांव डिपो ले जाया गया एवं वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया।