
भिलाई नगर (newst20)। भारतीय मजदूर संघ 25 मार्च को गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस को सर्वपंथ समादर दिवस के नाम से प्रतिवर्ष उनके सिद्धांतों को समाज में जीवंत रखने हेतु हर वर्ष मनाता है , इसी उपलक्ष्य में भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग ने महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 में प्रमुख वक्ताओं द्वारा भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग से संबद्ध यूनियन आंगनबाड़ी संघ सफाई कर्मचारी संघ स्वायत्त शासी संघ वरिष्ठ नागरिक संघ एनएसपीसीएल मजदूर संघ भिलाई इस्पात मजदूर संघ सुरक्षा गार्ड मजदूर संघ के सदस्यों की उपस्थिति में प्रमुख वक्ता भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय ने बलिदानी स्व गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन के आदर्श सिद्धांत एवं भारत में विभिन्न जाति पंथ के लोग जो रहते हैं उनमें आपसी सामंजस्य सद्भाव किस प्रकार बना रहे उनके जीवन के आदर्शों के विषय में उद्बोधन में प्रकाश डाला । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग प्रचारक रोशन साहू विशेष वक्ता थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार सभी मनुष्यों की संरचना अलग होती है उनका रंग रूप कद काठी समान नहीं होती है उसी प्रकार समाज में भी अलग-अलग पंत को मानने वाले लोग रहते हैं । जैसे विभिन्न संरचना के मनुष्य आपस से मिलकर रहते हैं उसी प्रकार राष्ट्र के विकास के लिए सभी पंत के लोगों को भी गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन के मूल्यों को अपनाकर एक स्वस्थ समाज बनाना चाहिए , जिससे राष्ट्र एवं राष्ट्र में रहने वाले लोगों का आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास हो सके जिला भारतीय मजदूर संघ द्वारा अलग-अलग धर्म के लोगों द्वारा जो समाज में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उनका सम्मान किया गया जिसमें बी डी निजामी पत्रकारिता जगत से है , एस पी एस नोटे श्रमिक क्षेत्र से, आचार्य रामानुगानंद सामाजिक क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र से और वीनस साईमन श्रम क्षेत्र से जान आर्थर श्रम क्षेत्र से है उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का सम्मान किये जिला मंत्री हरी शंकर चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया जिलाध्यक्षा मिथिलेश विश्वकर्मा ने बैठक की और उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विभिन्न यूनियन से छत्तीसगढ़ बिजली संघ महासंघ के अध्यक्ष बी एस ठाकुर, आंगनबाड़ी महासंघ की प्रदेश अध्यक्षा गुरमीत कौर , छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वायत्तशासी महासंघ के महामंत्री शरद दुबे, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के प्रदेश महामंत्री राधाकान्त पाण्डेय , सुरक्षा गार्ड कर्मचारी संघ के महामंत्री बाल्मीकि सिंह, भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, आई पी मिश्रा , दुर्ग जिला बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवेन्द्र दुबे, भारतीय मजदूर संघ जिला दुर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष रवि चौधरी, उपाध्यक्ष दीनानाथ जैसवार प्रचार प्रमुख आर डी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह , उप कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय सुरेन्द्र चौहान और सैकड़ों की संख्या में विभिन्न यूनियनों के सदस्य उपस्थित थे


