Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की कुल 40 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना है.
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन 18 से 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद होगा.
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पद के लिए योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. साथ ही बोर्ड ऑफ ज्यूडिशियल शॉर्टहैंड एवं टाइपराइटिंग एग्जामिनेशन का टाइपराइटिंग (अंग्रेजी और हिंदी) परीक्षा पास होना चाहिए या सीपीसीटी स्कोर कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर अप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 35 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
अनारक्षित वर्ग और एमपी से बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 943.40 रुपये और एमपी के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 794.40 रुपये है.
एमपी हाईकोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती 2024 नोटिफिकेशन