MPPSC Sarkari Naukri : मध्य प्रदेश लोग सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के लिए 1085 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन 16 अगस्त से 14 सितंबर तक किया जा सकेगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट, रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जरी स्पेशलिस्ट, एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर 1085 वैकेंसी है.

एमपी के चिकित्सा विभाग में वैकेंसी

पद नाम  वैकेंसी 
मेडिकल स्पेशलिस्ट 239
रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट 38
स्त्री रोग विशेषज्ञ 207
शिशु रोग विशेषज्ञ 159
सर्जरी स्पेशलिस्ट 267
एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट 175
कुल पद  1085

एमपी के चिकित्सा विभाग में पदों के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को मेडिकल के संबंधित फील्ड में डिप्लोमा या पीजी डिग्री हासिल की होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 45 साल है. उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?

मध्य प्रदेश के चिकित्सा विभाग में स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती होने के बाद 15600-39100+6600 ग्रेड पे (छठे वेतन आयोग के अनुसार) रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.

आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है.

कैसे होगा चयन?

स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती इंटरव्यू बेसिस पर होगी.

नोटिफिकेशन-

ऐनेस्थिसिया विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

शल्य क्रिया विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

शिशु रोग विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

स्त्री रोग विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

रेडियोलॉजी विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

मेडिकल विशेषज्ञ की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

आवेदन का लिंक 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *