Rajasthan 4th Class Vacancy 2024 : राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नौकरियों बहार आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार 452 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 46 हजार 931 वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र और 5522 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च 2025 को शुरू होगा और 19 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा. इसके लिए आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना होगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड या टैबलेट बेस्ड मोड या फिर ऑफलाइन (ओएमआर शीट) मोड में होगी.

RSMSSB Vacancy : उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए.

RSMSSB Vacancy : कब होगी भर्ती परीक्षा?

राजस्थान में निकली चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सितंबर 2025 में होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 तक प्रस्तावित है.

RSMSSB Vacancy : परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 10वीं कक्षा के स्तर के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित विषयों से होंगे. परीक्षा 200 अंकों की होगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *