Sarkari Naukri : उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने 1455 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर एक अप्रैल तक किया जा सकता है. अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी.

उत्तराखंड में निकली नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया होना चाहिए.

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 : वैकेंसी डिटेल

नर्सिंग ऑफिसर महिला – डिप्लोमा धारक के लिए 797 और डिग्रीधारक के लिए 366 वैकेंसी है.
नर्सिंग ऑफसर पुरुष- डिप्लोमा धारक के लिए 200 और डिग्रीधारक के लिए 92 वैकेंसी है.

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 : योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए बीएसससी नर्सिंग/ बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग किया होना चाहिए. इसके अलावा बीएससी (पोस्ट बेसिक) नर्सिंग या जीएनएम डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो यह 1 जुलाई 2023 को 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 : आवेदन शुल्क

अनारक्षित और उत्तराखंड के ओबीसी- 300 रुपये
इडब्लूएस और उत्तराखंड के SC/ST और दिव्यांग- 150 रुपये

नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी

उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर की सैलरी .44,900 से Rs.1,42,400 लाख प्रति माह होगी.

उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती नोटिफिकेशन 2024 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *