Sarkari Naukri, QCI Recruitment 2023: अगर आपने भी ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और अब सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में भर्ती निकली है. गौरतलब है कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है. क्यूसीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षक की भर्तियां निकाली हैं. भर्ती के तहत कुल 533 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से अधिकारिक वेबसाइट qcin.org पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो जाएगी. वहीं 4 अगस्त तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

कैसे होगा चयन

भर्ती के तहत पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 3 सितम्बर को होगी. जिसका रिजल्ट 13 सितंबर को आएगा. वहीं 1 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा होगी, जिसका रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इंटरव्यू 11 एवं 12 नवंबर को होंगे और फ़ाइनल रिज़ल्ट 17 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन

भर्ती के तहत केमिस्ट्री, बायो-टेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फिजिक्स, सिविल इंजीनियरिंग समेत विभिन्न डिसिप्लिन में परीक्षक के पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं. संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 1000 रुपया शुल्क जमा करना होगा. हांलाकि एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 500 रुपये है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *