Sarkari Naukri : सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC)में 2237 पदों पर नौकरियां हैं. जिसके लिए 25 अक्टूबर को आवेदन की आखिरी तारीख है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ओएनजीसी की वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर करना है. इसके माध्यम से ओएनजीसी में अपरेंटिसशिप के लिए भर्तियां होंगी. इस अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर को किया जाएगा.
ओएनजीसी में अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था. अगर आप भी फ्रेशर हैं, तो अपरेंटिसशिप जॉब का गोल्डेन चांस है. फटाफट आवेदन कर दीजिए.
ओएनजीसी में अपरेंटिसशिप वैकेंसी
उत्तरी क्षेत्र : 161 पद
मुंबई सेक्टर : 310 पद
पश्चिमी क्षेत्र : 547 पद
पूर्वी क्षेत्र : 583 पद
दक्षिणी क्षेत्र : 335 पद
सेंट्रल सेक्टर : 249 पद
उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता
ओएनजीसी में अपरेंटिसशिप जॉब के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई या संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 9,000 रुपए प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस : 8,050 रुपए प्रति माह
ट्रेड अप्रेंटिस (विभिन्न स्तरों पर) : 7,000 – 8,050 रुपए प्रति माह
चयन प्रक्रिया
ओएनजीसी अपरेंटिसशिप भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस पर होगा. मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.