Sarkari Naukri : मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड नौसेनिक जहाज बनाने वाली देश की प्रमुख सरकारी कंपनी है. यह नौसैनिक जहाज के साथ बॉम्बे हाई के लिए ऑफशोर स्ट्रक्चर भी तैयार करती है. यह देश का एक मात्र शिपयार्ड है जो भारतीय नौसेना के लिए डेस्ट्रॉयर और सबमरीन बनाता है. इसी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL)में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकली है. यहां डिप्लोमा और ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए 200 वैकेंसी है.
मझगांव डॉक की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 12 दिसंबर 2022 को शुरू की गई थी. आवेदन की लास्ट डेट 11 जनवरी 2024 है. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के साथ बीए, बीएससी, बीसीए पास भी अप्लाई कर सकते हैं. अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन मझगांव डॉक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना है.
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए वैकेंसी
सिविल इंजीनियरिंग- 10
कंप्यूटर इंजीनियरिंग- 5
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-25
इलेक्ट्रिकल एवं टेलिकम्युनिकेशन-10
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-60
शिप बिल्डिंग टेक्नोलॉजी/नेवल आर्किटेक्चर-10
बीकॉम/बीसीए/बीबीए/बीए सोशल वर्क/ इवेंट मैनेजमेंट में बीए-50
डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए वेकेंसी
सिविल इंजीनियरिंग- 5
कंप्यूटर इंजीनियरिंग- 5
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-10
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-10
योग्यता और उम्र सीमा
ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए आवेदकों की उम्र एक जनवरी 2024 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए संबंधित सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जबकि डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए डिप्लोमा किया होना चाहिए.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
मझगांव डॉक लिमिटेड में अपरेंटिसशिप के दौरान स्टाइपेंड भी मिलेगा. ग्रेजुएट अपरेंटसिशिप ट्रेनिंग के लिए 9000 रुपये प्रति माह और डिप्लोमा अपरेंटिसशिप के लिए 8000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
अपरेंटिसशिप के लिए सेलेक्शन ग्रेजुएशन और डिप्लोमा में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें उम्मीदवारों को जन्मतिथि, योग्यता और कैटेगरी आदि का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. मार्क्स का वेटेज 80% और इंटरव्यू का 20 फीसदी होगा.