
Sarkari Naukri, Rites recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या प्लानिंग की पढ़ाई करके सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है.RITES लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service)ने असिस्टेंट मैनेजर समेत कई शानदार पदों पर भर्ती निकाली है.ये मौका ऐसा है जो आपके करियर को नई उड़ान दे सकता है तो तैयार हो जाइए और इस चांस को हाथ से न जाने दें.
Rites Vacancy 2025: मिनी रत्न सरकारी कंपनी है RITES
RITES एक मिनी रत्न सरकारी कंपनी है जो रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देश का गर्व है.हाल ही में इसने अपनी वेबसाइट पर भर्ती की घोषणा की है.फाइनल सेलेक्शन के बाद सैलरी 2 लाख रुपये तक मिलेगी और साथ में ढेर सारे भत्ते भी मिलेगी.तो सोचिए एक बार सिलेक्ट हो गए तो आपकी जिंदगी सेट हो जाएगी, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और सही समय पर कदम उठाना होगा.

RITES Jobs: कौन कर सकता है अप्लाई?
अगर आपने इनमें से कोई डिग्री ली है, तो ये मौका आपके लिए ही है-
– बी.आर्क (B.Arch)
– बीटेक/बीई (B.Tech/B.E.)
– एमए (अर्थशास्त्र/ट्रांसपोर्ट प्लानिंग)
– एमई/एमटेक (M.E./M.Tech)
– बी.प्लान (B.Plan)
कोई मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए यानी अगर आप टेक्निकल या प्लानिंग के फील्ड में हैं तो ये आपकी जिंदगी का बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकता है.
RITES Jobs Age limit: कितनी होनी चाहिए उम्र?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 32 से 41 साल के बीच होनी चाहिए.पद के हिसाब से SC, ST, OBC और PwD कैंडिडेट्स को उम्र में रियायत भी मिलेगी.यह छूट सरकारी नियमों के आधार पर मिलेगी.जहां तक फीस की बात है तो जनरल और ओबीसी वालों को 600 रुपये + टैक्स देने होंगे, जबकि SC/ST/EWS/PwD के लिए ये 300 रुपये + टैक्स है. फीस ऑनलाइन ही चुकानी होगी.
RITES Salary: ₹2,00,000 तक मिलेगी सैलरी
RITES में सैलरी ₹40,000 से लेकर ₹2,00,000 प्रति माह तक हो सकती है.ऊपर से DA, HRA जैसे भत्ते और सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी यानी नौकरी के साथ-साथ शानदार लाइफस्टाइल भी.एक बार जॉब लग गई, तो हमेशा की टेंशन दूर हो जाएगी.
RITES Jobs Selection: सिलेक्शन कैसे होगा?
ये प्रोसेस थोड़ी चुनौती भरी है,लेकिन मेहनती लोग इसे आसानी से क्रैक कर सकते हैं-
1. शॉर्टलिस्टिंग: आपकी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस देखा जाएगा.
2. इंटरव्यू/स्किल टेस्ट: जो पास होंगे, उनका इंटरव्यू या स्किल टेस्ट होगा.
3. डॉक्यूमेंट चेक और मेरिट: आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट से फाइनल सिलेक्शन होगा.तो अपनी तैयारी अच्छी रखें.
कैसे करें आवेदन?
1. RITES की वेबसाइट rites.com पर जाएं.
2. ‘Career’ सेक्शन में जाकर ‘Online Registration’पर क्लिक करें.
3. सारी डिटेल्स भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4. फीस पे करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
5. आखिर में प्रिंट निकालकर संभाल लें.ये आपके काम आएगा.
ये मौका गंवाइए मत!
RITES जैसी कंपनी में नौकरी का मतलब है-सिक्योर फ्यूचर,अच्छी सैलरी.लाखों लोग इस रेस में होंगे, लेकिन सीटें सीमित हैं. तो देर न करें अभी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें.अगर आपको फॉर्म भरने में दिक्कत हो या सिलेक्शन प्रोसेस समझना हो,तो इसकी वेबसाइट पर जाकर चेक करें.
