Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. कई जगहों पर सरकारी नौकरियां निकली हैं. ये भर्तियां मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, भारतीय रेलवे, गुजरात अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड आदि में निकली हैं, जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हो, वह इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं, जिसमें आयुसीमा से लेकर योग्यता व आवेदन की आखिरी तारीख तक दी गई है. यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
हाईकोर्ट में भर्तियां (Jobs in MP Highcourt)
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (MP Highcourt) में सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) की भर्तियां निकली हैं. इसके लिए बकायदा आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हों, वह आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर तक है.
एनएचआरएम में नौकरियां (NHRM)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHRM) गुजरात में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स आदि पदों पर नौकरियां निकाली हैं, लेकिन ध्यान रखें इन पदों पर आवेदन 2 दिसंबर तक ही किए जा सकते हैं.
नेवेली में 295 भर्तियां
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में 295 भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए इंजीनियरिंग विषयों में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये निुक्तियां ग्रेजुएट एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर होनी हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को nlcindia.in पर जाकर अप्लाई करना होगा आवेदन की अंतिम तारीख 21 दिसंबर तक है.
यूपीएससी में नौकरियां
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अनुवादक और सहायक महानिदेशक के पदों पर भर्तियां निकाली हैं आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर तक निर्धारित की गई है इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती
रेलवे में अप्रेंटिस भर्तियां निकाली गईं हैं. उत्तर मध्य रेलवे आरआरसी प्रयागराज में अलग अलग ट्रेड में अप्रेंटिस भर्तियां निकाली हैं. कुल 1664 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 14 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के जरिये आवेदन किया जा सकता है.
गुजरात चयन बोर्ड में नौकरी
गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से 1246 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर देखी जा सकती है.