सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सरकारी नौकरी के लिए कई तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसके बाद ही कहीं जॉब का कुछ हो पता है. लेकिन यहां गवर्नमेंट जॉब आप सिर्फ वॉक इन इंटरव्यू के जरिए पा सकते हैं. इसके लिए गिरिडीह के वन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके इस जॉब से संबंधित सभी जानकारियां साझा किया गया है.

फॉरेस्ट डिपार्मेंट की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक वन विभाग वॉक इन इंटरव्यू के जरिए तीन पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. ये इंटरव्यू 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा.

इंजीनियरिंग एक्सपर्ट के लिए 25000 सैलरी

इसके साथ ही कुछ गाइडलाइन भी जारी किया गया है. इसमें पहला पद इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जिसके लिए 25000 पार्टी माह सैलरी तय है. दूसरा पद सोशल मोबलाइजेशन इंस्टिशनल बिल्डिंग इसके लिए 15000 रुपए सैलरी तय है. वहीं तीसरा पद एग्रीकल्चर एंड लाइवलीहुड एक्सपर्ट की है इसके लिए 2000 रुपए तय है.

आपको बता दे की ये सभी जॉब अनुबंध के आधार पर 1 साल के लिए होगा. हालांकि एक साल के बाद काम के आधार पर जॉब रिन्यूअल कर दिया जाएगा. ये इंटरव्यू पूर्वी वन प्रमंडल के कार्यालय मोहनपुर पचंबा में आयोजित किया जाएगा.

अधिकतम उम्र 40 साल

इन सभी जॉब के लिए मिनिमम ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. इस नौकरी के लिए योग्यता कंप्यूटर की जानकारी, लोकल भाषा की जानकारी, इसके साथ ही बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. वहीं उम्र की सीमा की बात करे तो अधिकतम 40 साल तय किया गया है.

इसके साथ ही कहा गया है कि जहां जॉब के लिए भेजा जाएगा उसे जाना पड़ेगा. हालांकि यात्रा के लिए अलग से यात्रा भत्ता दिया जाएगा. वहीं इसकी साथ ही कहा गया है कि एक पद पर महिला के लिए रिजर्व किया गया है. इंटरव्यू में मूल प्रति लाना अनिवार्य है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *