Gujarat High Court Recruitment 2024: गुजरात उच्च न्यायालय ने अंग्रेजी स्टेनो ग्रेड- II, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (एसओ), कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल), ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, गुजराती स्टेनो ग्रेड- II और ग्रेड- III, बेलीफ/ प्रोसैस सर्वर के लिए भर्ती नोटिफिकेश जारी किया है. 22 मई से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2024 है. आवेदन में करेक्शन 17 से 19 जून 2024 तक किया जाएगा.

Gujarat High Court Recruitment 2024 Notification
नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://hc-ojas.gujarat.gov.in/ पर उपलब्ध है. उम्मीदवार किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन में पूरा डिटेल जरूर चेक कर लें.

Gujarat High Court Salary 2024

  • इंग्लिश स्टेनोग्राफर – 39,900 रुपये से लेकर 1,26,600 रुपये तक
  • डीएसओ – 39,900 रुपये तक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 19,900 रुपये से लेकर 63,200 तक
  • कोर्ट मैनेजर – 56,100 रुपये तक
  • गुजराती स्टेनो. ग्रेड-II (क्लास-II) – 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400
  • गुजराती स्टेनो. ग्रेड-III (क्लास-III) – 39,900  रुपये से लेकर 1,26,600 रुपये तक

Gujarat High Court Eligibility 2024

इंग्लिश स्टेनोग्राफर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड. कंप्यूटर की नॉलेज. कैंडिडेट्स के पास राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए.

डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (डीएसओ) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. 10वीं या 12वीं क्लास की परीक्षा एक सब्जेक्ट के रूप में अंग्रेजी के साथ पास की. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से संबंधित जरूरी सर्टिफिकेट.

कोर्ट मैनेजर – भारत के किसी भी विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री/ जनरल मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा. सिस्टम और प्रोसेस मैनेजमेंट, आई.टी. में 5 साल का एक्सपीरिएंस/ ट्रेनिंग. सिस्टम मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सिस्टम मैनेजमेंट.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *