Sarkari Naukri Alert: ऑर्डनेंस फैक्ट्री में निकली बंपर भर्ती! ITI पास करें आवेदन, मिलेगी ₹19,900 सैलरी, आवेदन बिल्कुल फ्री...

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका। महाराष्ट्र की ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा में 135 डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) पदों पर भर्ती निकली है। ये नियुक्तियां 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएंगी और उम्मीदवारों को हर महीने ₹19,900 तक वेतन मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जुलाई 2025

आवेदन सिर्फ ऑफलाइन मोड में स्वीकार होंगे।

शैक्षिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

  • नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) अनिवार्य।

  • मान्य ट्रेड्स:

    • फिटर जनरल

    • टर्नर

    • मैकेनिस्ट

    • शीट मेटल वर्कर

    • इलेक्ट्रिशियन

    • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

    • बॉयलर अटेंडेंट

    • मैकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स

    • रेफ्रिजरेशन और A/C मैकेनिक

उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष

  • अधिकतम उम्र: 40 वर्ष

  • आरक्षित वर्ग को आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

  • ITI मार्क्स का वेटेज: 80%

  • ट्रेड टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट: 20% वेटेज

  • ITI अंकों के आधार पर कटऑफ बनेगा, फिर ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

  • अंतिम मेरिट दोनों अंकों को मिलाकर बनेगी।

आवेदन भेजने का पता:

मुख्य महा प्रबंधक
ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा
जिला – चंद्रपुर, महाराष्ट्र – 442501

आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं (100% फ्री आवेदन)

जरूरी बातें

  • यह भर्ती कॉन्‍ट्रैक्ट आधारित है लेकिन सरकारी सेक्टर में अनुभव पाने का सुनहरा अवसर है।

  • योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म भरकर दिए गए पते पर भेजें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *