Sarkari Naukri 2023 : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) में ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका है. नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप की 164 वैकेंसी है. इस वैकेंसी के लिए योग्यता सहित अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने साल 2023-24 के लिए ग्रेजुएट/डिप्लोमा योग्यताधारियों को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए नियोजित किया जाना है.

वैकेंसी डिटेल

ग्रेजुएट अप्रेंटिस-

सिविल इंजीनियरिंग-6
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-30
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-25
इलेक्ट्रॉनिक्स/Tele/CS/IT- 6
कुल अप्रेंटिसशिप वैकेंसी-67
बीएससी/बीसीए/बीबीए-30

डिप्लोमा अप्रेंटिस-

सिविल इंजीनियरिंग-6
मैकेनिकल- 30
इलेक्ट्रिकल-25
इलेक्ट्रॉनिक्स/Tele/CS/IT- 6

जरूरी योग्यता

-ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए राज्य के तकनीकी बोर्ड/मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप- 9000 रुपये प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस-8000 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करना है आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए सबसे पहले NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद आवेदन पत्र पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अन्य जानकारियां भरकर इसे भेज देना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएससी, बीबीए और बीसीए के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करना है. वे सीधे ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा 495677.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *