Sarkari Naukri 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में सुपर स्पेशलिटी विभाग में के तहत होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के 25 और एसोसिएट प्रोफेसर के 36 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है.

बीपीएससी प्रोफेसर-असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी और 17 फरवरी 2023 तक चलेगी. आयु सीमा की बात करें तो अगस्त 2022 को कोटिवार अधिकतम आयु सीमा 66 साल और नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सेवानिवृत्त (67 साल) होने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

बीपीएससी भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू- 20 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 फरवरी 2023

बीपीएससी भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल
कुल वैकेंसी- 61
एसोसिएट प्रोफेसर- 36
प्रोफेसर- 25

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

एसोसिएट प्रोफेसर- डीएम/एमसीएच/डीएनबी संबंधित स्पेशिलिटी में
एसोसिएट प्रोफेसर-डीएम/एमसीएच/डीएनबी संबंधित स्पेशिलिटी में

नोट- शैक्षिक योग्यता, शिक्षण और अनुसंशान अनुभव के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

कितनी मिलेगी सैलरी

एसोसिएट प्रोफेसर- 15600-39100 और ग्रेड पे 7600 रहेगा. सातवें वेतनमान के अनुसार, वेतनस्तर-12 होगा.
प्रोफेसर- वेतन 37400-67000 रुपये और ग्रेड पे 8700 रहेगा. पे लेवल 13 होगा.

चयन प्रक्रिया

प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन एमबीबीएस में मिले मार्क्स, स्पेशलिस्ट विषय की परीक्षा में मार्क्स के प्रतिशत और कार्यानुभव के अनुसार मेरिट लिस्ट बनेगी. मेरिट लिस्ट में टॉप रहे कैंडिडेट्स का फाइनल सेलेक्शन होगा.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *