Sarkari Naukri 2023 : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. यूपी के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (SGPGI) में नर्सिंग ऑफिसर पद पर 900 से अधिक वैकेंसी है. 4 जनवरी 2023 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, नर्सिंग ऑफिसर की 905 वैकेंसी है. इसमें 362 वैकेंसी अनारक्षित है. जिसके लिए दूसरे राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

एसजीपीजीआई नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है. नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. हालांकि एससी और एसटी उम्मीदारों के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये ही है.

वैकेंसी डिटेल

कुल वैकेंसी- 905
एससी-191
एसटी-19
ओबीसी-243
इडब्लूएस-90
अनारक्षित-362

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) या बीएससी या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चहिए. आयु सीमा की बात करें तो यह एक जनवरी 2023 को 18 साल से 40 साल के बीच होनी चहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *