Sarkari Naukri 2023: विभिन्न सरकारी विभागों में 5300 अधिक नौकरियों का शानदार मौका आया है. खास बात यह है कि 12वीं पास के लिए भी भर्ती के तहत वैकेंसी उपलब्ध है. यह भर्तियां असम अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, OSSSC ने निकाली हैं. आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर असिस्टेंट एवं पंचायत एक्जिक्यूटिव ऑफिसर के 5396 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इनमें जूनियर असिस्टेंट के 3099 एवं पंचायत एक्सिक्यूटिव ऑफिसर की 2297 वैकेंसी है.

भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च तक जारी है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के बाद ही आवेदन करें.

10वीं पास के लिए 1553 नौकरियां, 39000 सैलरी

शैक्षिक योग्यता

जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आर्ट्स, साइंस अथवा कॉमर्स के साथ +3 पास होना चाहिए. वहीं पंचायत एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों के लिए 12वीं पास शैक्षिक योग्यता मांगी गई है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 38 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जोकि मई माह में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर का प्रैक्टिकल टेस्ट होगा.

यहां देखें नोटिफिकेशन

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *