Sarkari Naukri 2023 : झारखड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर और बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर 56 और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के पद पर 64 वैकेंसी है. दोनों भर्तियों के लिए दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अतिम तिथि 14 जुलाई और बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है.
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2023 : योग्यता
-फूड सेफ्टी ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास डेयरी टेक्नोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/फ्यूल टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर साइंस में डिग्री या केमिस्ट्री में पीजी की डिग्री होनी चाहिए.
-फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 50 साल है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी.
बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) भर्ती 2023 : जरूरी योग्यता
-सीडीपीओ भर्ती के लिए उम्र सीमा 22 से 35 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ EWS/ ओबीसी (Schedule I)/ बीसी (Schedule II): 600/- + बैंक चार्ज
झारखंड के एससी/ एसटी कैंडिडेट्स के लिए- 150/- + बैंक चार्ज
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- फ्री
यहां क्लिक करके भर्ती नोटिफिकेशन देखें