Sarkari Naukri 2023 : रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक, मैसुरु ने ब्रांच मैनेजर, जूनियर क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस फुल टाइम जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में कुल 21 वैकेंसी है. जो कैंडिडेट बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.swrcbmysore.com/ पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है.
रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में वैकेंसी
ब्रांच मैनेजर-1
अकाउंटेंट-4
सीनियर कैशियर-1
कंप्यूटर सुपरवाइजर-1
जूनियर क्लर्क-10
ऑफिस असिस्टेंट-4
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
ब्रांच मैनेजर- किसी भी स्ट्रीम में डिग्री.
अकाउंटेंट- कॉमर्स में डिग्री
सीनियर कैशियर-डिग्री
कंप्यूटर सुपरवाइजर-बीएससी/बीसीए/कंप्यूटर साइंस में बीई
जूनियर क्लर्क-पीयूसी
ऑफिस असिस्टेंट- SSLC
अप्लीकेशन फीस
एससी/एसटी/I/PH और एक्स सर्विसमैन-500 रुपये
जनरल/2A/2B/3A & 3B – 1000 रुपये
पेमेंट मोड- डिमांड ड्रॉफ्ट/पे ऑर्डर से
कितनी मिलेगी सैलरी
ब्रांच मैनेजर/अकाउंटेंट/सीनियर कैशियर- 35400/-
कंप्यूटर सुपरवाइजर-29200/-
जूनियर क्लर्क-.19900/-
ऑफिस असिस्टेंट-18000/-