MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में लगातार भर्तियों का दौर जारी है. चुनावी मौसम में सरकार युवाओं के लिए कई भर्तियों की सौगात लेकर आई है. जहां हाल ही में पटवारी एवं जेल प्रहरी, क्षेत्र रक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए थे. वहीं अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने 4700 से अधिक पदों पर एक और भर्ती निकाली है. यह भर्ती ग्रुप 5 के अंतर्गत निकाली गई है.
वैकेंसी
एमपीईबी ने नोटिफिकेशन जारी कर एएनएम, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं अन्य के कुल 4792 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. वहीं 29 मार्च तक यह जारी रहेगी. उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर भर्ती का फॉर्म भर सकेंगे.
IIT रुड़की से फ्री में कर सकते हैं ये 10 कोर्स
परीक्षा तिथि
पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जून से किया जाएगा. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. उम्मीदवारों को ₹500 परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए यह ₹250 है.
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी ओबीसी एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.