भिलाई [न्यूज़ टी 20] Sarkari Naukri 2022 : हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर्स के पदों पर भर्ती निकली है.हिमाचल प्रदेश में इन सरकारी नौकरियों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती विभिन्न डिवीजन में हो रही है.
प्रत्येक डिवीजन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भिन्न-भिन्न है.जैसे कि जेएसवी डिवीजन नंबर-1 संसारपुर टेरेस के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई है.वहीं, चौंतरा डिवीजन के लिए 30 जुलाई है.डिटेल जानकारी के लिए लिंक http://hpiph.org/Recruitment.htm पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देखना होगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है.उम्मीदवारों संबंधित डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ऑफिस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं.इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता-
पैरा पंप ऑपरेटर– 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन/डीजल मैकेनिक/पंप मैकेनिक/मोटर मैकेनिक/पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
पैरा फिटर- 10वीं पास के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
मल्टीपर्पज वर्कर- मिडिल पास होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
पैरा पंप ऑपरेटर- 5500 रुपये प्रति माह
पैरा फिटर- 5500 रुपये प्रति माह
मल्टीपर्पज वर्कर- 3900 रुपये प्रति माह