भिलाई (न्यूज टी 20) Sarkari Naukri 2022 : पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके तहत फॉरेस्टर, फॉरेस्ट रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती हो रही है.
नोटिस के अनुसार, कुल 204 वैकेंसी है. पीएसएसएसबी की इस भर्ती के तहत फॉरेस्ट गार्ड की सबसे अधिक 200 वैकेंसी है. जबकि फॉरेस्टर और फॉरेस्ट रेंजर पदों पर 2-2 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन sssb.punjab.gov.in पर जाकर करना है.
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2022 है. जबकि फीस का पेमेंट 11 जुलाई तक कर सकते हैं. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून थी. लेकिन चयन बोर्ड ने अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी थी.
आवेदन शुल्क
जनरल- 1000 रुपये
एससी/बीसी/इडब्लूएस- 250 रुपये
ईएसएम एवं डिपेंडेंट्स- 200 रुपये
पीएच/पीडब्लूडी- 500 रुपये प्रति माह
शारीरिक मापदंड
लंबाई- पुरुष- 163 सेंटीमीटर, महिला- 150 सेंटीमीटर
चेस्ट- 70 सेंटीमीटर+5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए.
रेस/वॉक- 25 किलोमीटर 4 घंटे में, महिला- 14 किलोमीटर 4 घंटे में
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 12वीं पास/ग्रेजुएट होना चाहिए.