Sarkari Naukri 2022 : ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर लैबरोटरी असिस्टेंट पद पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती ओडिशा तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के अंतर्गत होगी. नोटिस के अनुसार, जूनिययर लैबरोटरी असिस्टेंट की कुल 64 वैकेंसी है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से 25 अक्टूबर 2022 तक होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन ओएसएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना होगा. जूनियर लैबरोटरी असिस्टेंट पद पर उम्मीदवारों की भर्ती मुख्य परीक्षा और सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के आधार पर होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन शुरू- 26 सितंबर 2022
आवेदन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2022
वैकेंसी डिटेल –
जूनियर लैबरोटरी असिस्टेंट- कुल वैकेंसी- 64
ट्रेड वाइज- सिविल- 12, इलेक्ट्रिकल- 8, मैकेनिकल- 10, वर्कशॉप- 8, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 1, केमिकल- 3, कंप्यूटर साइंस- 4, आईटी- 2, फिजिक्स-8, केमिस्ट्री- 7, बायोटेक्नोलॉजी-1
आवश्यक शैक्षिक योग्यता –
जूनियर लैबरोटरी असिस्टेंट – संबंधित ट्रेड में तीन साल का फर्स्ट डिवीजन डिप्लोमा.
जूनियर लैबरोटरी असिस्टेंट फिजिक्स और केमिस्ट्री- फिजिक्स/केमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स फर्स्ट डिवीजन.
कितनी मिलेगी सैलरी –
जूनियर लैब असिस्टेंट- 14200 रुपये प्रति माह
आयु सीमा- कम से कम 21 साल और अधिकतम 38 साल एक जनवरी 2022 को.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें