केशकाल (न्यूज़ टी 20)। केशकाल के विधायक संतराम नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक का सम्मान दिया गया है । राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की उपस्थिति में यह पुरस्कार उन्हें दिया।
खास बात यह है कि कल 5 जनवरी को संतराम नेताम विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी निर्वाचित घोषित हो रहे हैं , जिसकी घोषणा सचिव दिनेश मिश्रा करेंगे , जो कि इस विधानसभा के अंतिम सत्र तक अपने पद पर आसीन रहेंगे ।
संतराम नेताम दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं और दोनों की बात उन्हें उत्कृष्ट विधायक के खिताब से नवाजा गया है । केशकाल की जनता के लिए उनके विधायक को इस तरह का सम्मान मिलना गर्व की बात है और वे अपने विधायक पर गर्व भी करते हैं , वहीं दूसरी तरफ विधायक संतराम नेताम भी अपने क्षेत्र की जनता के लिए कोई कोर कसर कभी भी नहीं छोड़ते । शायद यह इसी बात का परिणाम है कि वह न सिर्फ अपने क्षेत्र की जनता पूरी विधानसभा में सर्वाधिक लोकप्रिय माने गए हैं।