मध्यप्रदेश/भोपाल|News T20: भोपाल के शासकीय विभागों में काम कर रहें अधिकारीयों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है.

अब इन्हें वेतन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. जाहिर है कि पूरे महीने काम करने का बाद जब वेतन समय से नहीं मिलता तो हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वेतन में लेट लतीफ़ होने के चलते हम कहीं बिल समय पर नहीं भर पाते तो कहीं हमारे बहुत जरुरी काम छुट जाते है.इसी समस्या का समाधान करते हुए अधिकारीयों और कर्मचारियों को समय पर वेतन देना तय किया गया है.

कलेक्टर के सख्ती से हुआ लेटलतीफ में सुधार 

अधिकारीयों और कर्मचारियों को मिली इस खुशखबरी के पीछे भोपाल कलेक्टर की मेहनत है. विभागीय सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा कई विभाग प्रमुखों के प्रति सख्ती बरती गई है जिसके चलते अब स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है.

हर महीने की पहली तारीख को होगा वेतन का भुगतान

अब तक अधिकारी एवं कर्मचारियों को महीने की 12 तारीख तक वेतन मिल पाता था,जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वहीं इसका असर उनके काम पर भी पड़ता था. इस विषय में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पहले भी कई बार नाराजगी जताई थी. इसी परेशानी को देखते हुए जिला कोषालय द्वारा यह तय किया गया है कि अब से वेतन हर महीने की पहली तारीख को ही अधिकारी एवं कर्मचारियों के खतों में दाल दिया जाएगा. यही पहली तारीख को शासकीय अवकाश हो उससे पहले या बाद के वर्किंग डे में वेतन खतों में डाल दिया जाएगा.

पहली तारीख को वेतन मिलने के विषय में जिला कोषालय के अधिकारीयों का कहना है कि सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को इस विषय में निर्देश दे दिए गाए है. उन्हें वेतन से संबंधित देयक भेजने के लिए कहा है. हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है आने वाले महीने की पहली तारीख को ही अधिकारीयों और कर्मचारियों के खाते में वेतन डाल दिया जाएगा.

पहली तारीख को वेतन मिलने के विषय में जिला कोषालय के अधिकारीयों का कहना है कि सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को इस विषय में निर्देश दे दिए गाए है. उन्हें वेतन से संबंधित देयक भेजने के लिए कहा है. हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है आने वाले महीने की पहली तारीख को ही अधिकारीयों और कर्मचारियों के खाते में वेतन डाल दिया जाएगा.

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *