
Box Office Report Son of Sardaar 2, Saiyaara, Dhadak 2: सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्में आती-जाती रहती हैं। इन दिनों टिकट खिड़की पर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ और अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ मौजूद है। तीनों फिल्मों के लेटेस्ट कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
किस फिल्म ने की कितनी कमाई?
Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 0.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ ने 0.63 करोड़ रुपये की कमाई की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के 22वें दिन 1.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है।

टोटल कमाई
इसके अलावा अगर इन तीनों ही फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 33.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ ने अब तक 17.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने अब तक 310.27 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
अब तक का कलेक्शन
वहीं, अगर इन फिल्मों की बीते दिनों की कमाई की बात करें तो फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 8.25करोड़ रुपये, तीसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 2.35 करोड़ रुपये, 5वें दिन 2.75 करोड़ रुपये, 6वें दिन 1.75 करोड़ रुपये और 7वें दिन 1.4 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म ‘धड़क 2’
इसके अलावा फिल्म ‘धड़क 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.35 करोड़ रुपये, 5वें दिन 1.7 करोड़ रुपये, 6वें दिन 1.15 करोड़ रुपये और 7वें दिन 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म ‘सैयारा’
इस फिल्म ने चौथे दिन 24 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये, 6वें दिन 21.5 करोड़ रुपये, 7वें दिन 19 करोड़ रुपये, 8वें दिन 18 करोड़ रुपये, 9वें दिन 26.5 करोड़ रुपये, 10वें दिन 30 करोड़ रुपये, 11वें दिन 9.25 करोड़ रुपये, 12वें दिन 10 करोड़ रुपये, 13वें दिन 7.5 करोड़ रुपये, 14वें दिन 6.5 करोड़ रुपये, 15वें दिन 4.5 करोड़ रुपये, 16वें दिन 6.75 करोड़ रुपये, 17वें दिन 8 करोड़ रुपये, 18वें दिन 2.35 करोड़ रुपये, 19वें दिन 2.5 करोड़ रुपये, 20वें दिन 2.15 करोड़ रुपये और 21वें दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
