टोंक. राजस्थान के टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक फिर अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोकर गहलोत पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा, ‘कुछ लोग पार्टी में पदों से चिपके हुए हैं.’ सचिन पायलट इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में सोमवार को टोंक जिले में दौरा करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बयान दिया.

उन्होंने कहा, ‘2019 में, जब कांग्रेस चुनाव हार गई, तो राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया और फिर से कांग्रेस (Congress) प्रमुख बनने से इनकार कर दिया, हालांकि हम चाहते थे कि वह बनें. उन्होंने एक मिसाल कायम की. लेकिन दूसरी ओर, कुछ लोग ऐसे हैं जो बैक टू बैक विफल होने के बावजूद पदों से चिपके रहते हैं.’ सचिन पायलट ने पार्टी में अनुशासनहीनता को लेकर एक बड़ा बयान दिया.

पायलट ने कहा, ‘पार्टी के भीतर अनुशासन सबके लिए एक समान है, चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों ना हो, यदि अनुशासन कोई तोड़ता है तो उसको निर्णय एआईसीसी को करना है.’ पायलट ने टोंक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया. इससे पहले उन्होंने टोंक पहुंचने पर सिविल लाइन स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. साथ ही मंच से राजस्थान में दोबारा सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के एकजुट होकर प्रयास करने का दावा किया.

मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. सचिन पायलट आज सिविल लाइन स्थित कांग्रेसी नेता के निजी अस्पताल के शुभारंभ पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा रीपीट हो उसमें लिए प्रयास करने की बात कही है.

हालांकि इस दौरान गहलोत से चल रही जुबानी तकरार पर कुछ भी नही बोले. लेकिन संबोधन के दौरान बार-बार सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की नारों को लेकर पूछे गए सवाल बात का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि आम जनता की बात सुननी चाहिए. साथ ही उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो को राजनीति के अभियान बताते हुए राजस्थान में इसको जरूरी बताया. क्योंकि इस अभियान के जरिए आम जनता की जरूरतों और समस्याओं को जाना जा सकता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *