भिलाई [न्यूज़ टी 20] रूसी नागरिक रोमन अब्रामोविच यूरोपीय फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मालिक हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई में वह शांति वार्ताकार के रूप में काम कर रहे थे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन में बैठक के बाद अब्रामोविच समेत तीन लोगों में अजीब से लक्षण दिखाई दिए।
कीव:रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि यूक्रेन में केमिकल अटैक का दौर शुरू हो चुका है।
दरअसल, प्रसिद्ध यूरोपीय फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी से मालिक रोमन अब्रामोविच मार्च की शुरुआत में यूक्रेन के शांति वार्ताकारों के साथ राजधानी कीव में बैठक करने आए थे।
अब्रामोविच रूसी नागरिक हैं। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्हें और यूक्रेनी वार्ताकारों के ऊपर पॉयजन अटैक (जहर से हमला) हुआ। अब्रामोविच समेत तीन लोगों में अजीब से लक्षण दिखे, जिनमें शरीर में दर्द, लाल आंखें और चेहरों और हाथ की स्किन का छूटना शामिल है।
इस रिपोर्ट को मानें तो 3 मार्च को रोमन अब्रामोविच समेत तीन शांति वार्ताकारों को बैठक के बाद जहर दिया गया। रोमन अब्रामोविच रूस और यूक्रेन की जंग में पीसमेकर के रूप में काम कर रहे थे।
बैठक में अब्रामोविच के अलावा एक अन्य रूसी बिजनेसमैन और यूक्रेन के सांसद उमेरोव मौजूद थे। रात 10 बजे तक चली बातचीत के बाद इन तीनों लोगों ने केमिकल हथियारों के जरिये जहर दिए जाने के लक्षण महसूस किए।
रूसी कट्टरपंथियों पर केमिकल हमले का आरोप
वॉल स्ट्रीट जनरल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैठक में शामिल तीनों लोगों ने मॉस्को में बैठे कट्टरपंथियों पर केमिकल हमला करने का आरोप लगाया है। दरअसल ये कट्टरपंथी नहीं चाहते कि जंग खत्म हो, इसलिए वे शांति वार्ता को पूरी तरह से नाकाम बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को चेतावनी दी थी कि अगर वह परमाणु हमला करता है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कीव में गोली लगने से घायल भारतीय छात्र अस्पताल से डिस्चार्ज
इस बीच, कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को दिल्ली के अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई है, हालांकि अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में करीब 1 साल का समय लग सकता है।
हरजोत की मानें तो वह अब बिल्कुल ठीक होने के बाद ही पढ़ाई शुरू करेंगे। दिल्ली के अस्पताल से आज शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।
यूक्रेन से वापस आने के बाद उनका इलाज जारी चल रहा था। हरजोत सिंह दिल्ली के छतरपुर निवासी है, वहीं युक्रेन से जब निकलने की कोशिश कर रहे थे तब उनपर गोलियां चलाई गई और वह घायल हो गए।
इसके बाद 4 दिन बेहोश रहने के बाद उन्होंने अपने परिजनों से संपर्क किया। हरजोत के एक गोली उनके सीने में और दूसरी गोली कमर में और दो गोली उनके पैर में लगी थी।
आज तुर्की में यूक्रेन और रूस के बीच होगी बातचीत
दूसरी ओर, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि वह मंगलवार को होने वाली बातचीत से पहले यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।
एर्दोआन ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर अलग-अलग बात कर रहे हैं
और दोनों नेताओं के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। रूस और यूक्रेन के वार्ताकार मंगलवार को इस्तांबुल में शुरू हो रही दो दिवसीय आमने-सामने की बातचीत में हिस्सा लेंगे।