कांग्रेस नेता की अभद्र टिप्पणी पर बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग....

बीजापुर। बीजापुर जिले में सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मच गया है। भाजपा आईटी सेल प्रभारी की फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लूर द्वारा की गई अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई और कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की मांग की है।

भाजपा का आरोप:

भाजपा का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि राजनीतिक मर्यादा के विरुद्ध भी है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस को दिया अल्टीमेटम:

BJP युवा मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कोतवाली थाने का घेराव करेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *