अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले में उदयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 17 लाख रूपये जप्त किये है, फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदयपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैश लेकर अंबिकापुर से कोरबा जा रहा है। जिसके बाद तत्काल एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर नेशनल हाईवे 130 पर जांच शुरू कर दी गई।
जांच के दौरान पुलिस को एक लाल रंग की टाटा नेक्सॉन कार आती हुई दिखाई दी, जिसकी जांच करने पर पुलिस को 17 लाख रूपये कैश मिला। पूछताछ में कोई ठोस कारण ना देने पर पुलिस ने वाहन समेत आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि, आगामी समय में राज्य में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पुलिस द्वारा भारी मात्रा में कैश का पकड़ा जाना कई बड़े सवाल खड़े करता है। पहला सवाल तो यह है कि, इतना सारा कैश कहां और क्यों जा रहा था। कहीं इसका इस्तेमाल आगामी विधानसभा के चुनावों में तो नहीं किया जाना था। फिलहाल पुलिस द्वारा अब तक किसी भी मामले में इसका खुलासा नहीं किया गया है.