रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने 19 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान कार से करीब 10 लाख रुपए जब्त किए हैं। कैश से संबंधित दस्तावेज नहीं पेश करने की वजह से पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, 50 हजार रुपए से अधिक कैश परिवहन के समय संबंधित व्यक्ति को पुलिस को उचित दस्तावेज देने होंगे। ऐसा नहीं होने पर रकम जब्त कर ली जाएगी।

9 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम छातामुड़ा चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान डस्टर कार क्रमांक ओडी 14 टी-5987 ओडिशा की ओर से आ रही थी।

पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर जांच की, तो उसमें रखे बैग से 10 लाख रुपए बरामद हुए। कार में सवार संतोष गहिर (40) और उपेंद्र गहिर कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सके, जिसके बाद कार और रकम दोनों को जब्त कर लिया गया। आरोपी ओडिशा के सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *