भिलाई [न्यूज़ टी 20] राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘RRR’ को दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.
कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं और अब ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने दौड़ में आगे बढ़ रही है. ऐसे में फिल्म की रिलीज का बीते दिन पहला सोमवार रहा. उस दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘RRR’ ने 500 करोड़ का आंकड़ा बीते दिन ही पार कर लिया है और बताया जा रहा है कि सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही मूवी ने 537 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
कहा जा रहा है कि इसे सुपरहिट का दर्जा पाने के लिए करीब 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. फिल्म ‘RRR’ की कमाई पर ट्रेड यूनियन के भारत बंद का भी असर देखने के लिए मिला है. इससे केरल में कुछ थिएटर्स बंद हैं. मूवी ने 25-27 मार्च तक में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
अब अगर इसके सोमवार के कलेक्शन की बात की जाए तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके हिंदी वर्जन ने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और इसके हिंदी का कुल कलेक्शन 92 करोड़ के करीब पहुंच गया है. ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
‘द कश्मीर फाइल्स’ का तोड़ा रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘RRR’ ने अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के पहले सोमवार के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. RRR ने पहले सोमवार को 16-18 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. पहले संडे के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है.
कि जहां ‘RRR’ ने 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी ने 26.54 करोड़ और गंगुबाई काठियावड़ी (17.41cr), 83 (15.30 cr) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (15.10 cr) का कलेक्शन किया था.
पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि फिल्म ‘RRR’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस (RRR WorldWide collection) कर लिया है और इसने ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 223 करोड़ रहा था. इसने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की. अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये भारत के फ्रीडम फाइटर की कहानी से रूबरू करवाती है.