RRB NTPC CBT 1 Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।

RRB NTPC Result 2025 कब होगा जारी?

  • आरआरबी जल्द ही एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 घोषित करेगा।

  • रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी-वाइज कटऑफ भी जारी की जाएगी।

  • जो उम्मीदवार कटऑफ अंक पार करेंगे, वही अगले चरण यानी CBT 2 में शामिल होंगे।

भर्ती के पदों की डिटेल

  • गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद

  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 1736 पद

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 1507 पद

  • स्टेशन मास्टर – 994 पद

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 732 पद
    👉 इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8,113 पद भरे जाएंगे।

परीक्षा कब हुई थी?

  • यह परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

  • कुल 5,84,0861 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

ऐसे करें RRB NTPC Result 2025 चेक

  1. सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर CEN 05/2024 Result Link पर क्लिक करें।

  3. अब रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें।

  4. आपके सामने रिजल्ट का PDF खुल जाएगा।

  5. Ctrl+F दबाकर अपना नाम/रोल नंबर खोजें।

  6. चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।

क्यों जरूरी है कटऑफ?

  • कटऑफ के आधार पर ही तय होगा कि कौन उम्मीदवार CBT 2 के लिए क्वालीफाई करेगा।

  • कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग कटऑफ जारी होगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *