RRB NTPC Bharti 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट (RRB NTPC UG) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर थी. इसके तहत रेलवे में 3058 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने से उन अभ्यर्थियों को राहत मिल गई है, जिन्हें आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी. साथ ही उनके लिए भी अवसर है, जो फॉर्म नहीं भर सके थे.
आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट भर्ती 2025 में सबसे अधिक 2424 वैकेंसी कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क की है. इसके बाद सबसे अधिक 394 वैकेंसी अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट की है. इसके शेष 163 वैकेंसी जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, 77 वैकेंसी ट्रेंस क्लर्क की है.
RRB NTPC Bharti 2025 : शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को 12वीं 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी की अनिवार्यता नहीं है. कुछ पदों के लिए हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग स्किल जरूरी है.
उम्र सीमा क्या है?
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 से 30 साल है. आरक्षित वर्ग के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21700 रुपये
अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट-19900 रुपये
जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट-19900 रुपये
ट्रेन क्लर्क- 19900 रुपये
RRB NTPC Bharti 2025 : आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
एससी/एसटी, दिव्यांग, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, ईबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए-250 रुपये
फीस भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 6 दिसंबर 2025 कर दी गई है.