RRB Exam Dates 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित की हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 1 नवंबर को जारी नोटिस के अनुसार आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को किया जाएगा.

जबकि आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 2, 3, 9 और 12 दिसंबर को किया जाएगा. वहीं, आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 18 से 20 दिसंबर, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगी. इसके अलावा आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 13 से 16 27 दिसंबर को होगी.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

आरआरबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, ई कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसे आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा देने वालों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी होगा. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

rrb exam dates 2024, rrb exam calendar 2024, rrb assistant loco pilot, exam, rrb rpf si exam date, rrb exam schedule, RRB Exact Exam Dates 2024, आरआरबी भर्ती परीक्षा तिथि, आरआरबी परीक्षा कैलेंडर, आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा, आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती, आरआरबी परीक्षा तिथि

एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और ट्रैवल अथॉरिटी

आरआरबी की भर्ती परीक्षाओं के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. सिटी इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि की जानकारी होगी. जबकि ट्रैवल अथॉरिटी के माध्यम से एससी/एसटी कैंडिडेट्स ट्रेन में फ्री यात्रा कर सकेंगे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *