RPF Recruitment 2024 Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी का शानदार मौका रेलवे पुलिस फोर्स में आया है. आरपीएफ ने कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) एवं सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) की बंपर भर्तियां निकाली हैं. जिसके तहत 2250 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें कांस्टेबल के 2000 एवं सब इंस्पेक्टर के 250 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इनमें 15 फीसदी पद महिलाओं के लिए एवं 10 फीसदी पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियां भी जल्द ही घोषित की जाएंगी.
फिलहाल आरपीएफ में कांस्टेबल एवं एसआई पदों पर भर्ती 3 चरणों में होगी. जिसके तहत पहले कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा. इसमें पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 20 फीसदी निर्धारित हैं. परीक्षा में एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन स्तर के एवं कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे.
फिजिकल टेस्ट
इसे क्लियर करने पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण देना होगा, जिसमें दौड़ समेत ऊंची कूद एवं लंबी कूद का टेस्ट शामिल होगा. परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट, दोनों स्टेज क्लियर करने वालों को अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
योग्यता
आरपीएफ एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है. वहीं उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें-