रायपुर: राजधानी रायपुर में गुरुवार को दिन दहाड़े एक युवक से 20 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। वेंकट होटल के सामने बदमाशों ने युवक को रोककर उसके बैग में रखे 20 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
लूट का पूरा विवरण
जानकारी के मुताबिक, कमल विहार स्थित इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर काम के सिलसिले में बैग में रुपये लेकर निकले थे। वेंकट अस्पताल के पास पहुँचते ही बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर 20 लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और इलाके में नाकेबंदी की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात ने शहर में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है और पुलिस को सतर्क कर दिया है।
रायपुर में लूटपाट की बढ़ती घटनाएं
इस घटना ने राजधानी रायपुर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने का सुझाव दिया है।