
नावापारा में दिनदहाड़े लूट, कबाड़ी लहूलुहान
रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बुधवार (22 अक्टूबर) की सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने एक कबाड़ी पर पीछे से हमला कर नकदी और मोबाइल लूट लिया।
हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद किसी तरह वह थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला बरजहान शेख बना शिकार
मिली जानकारी के अनुसार, बरजहान शेख (56 वर्ष), जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, पिछले कुछ सालों से छाल क्षेत्र के खेदापाली गांव में रहकर कबाड़ का व्यवसाय कर रहा था।
बुधवार को भी वह रोज की तरह कबाड़ खरीदने के लिए घर से निकला था। जब वह नावापारा एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास पहुंचा, तभी पीछे से दो अज्ञात युवक आए और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

धारदार हथियार से वार, बदमाश जंगल की ओर भागे
हमले में बरजहान के सिर और कान के पास गंभीर चोटें आईं। इसके बाद बदमाशों ने उसके पास रखे 6 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिए और जंगल की तरफ भाग निकले।
खून से लथपथ बरजहान किसी तरह खुद को संभालते हुए छाल थाना पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV कैमरे नहीं मिले
छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घायल व्यक्ति फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि किस चीज से हमला किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल सुनसान इलाके में है, वहां कोई CCTV कैमरा नहीं लगा है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
स्थानीयों में दहशत, पुलिस गश्त बढ़ाई गई
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और संदिग्धों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने में दें।
