
रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट और गला दबाकर हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने झाड़ियों में ले जाकर हमला किया और गहने लूट लिए।
गुरुद्वारे से लौट रही थी महिला, रास्ते में मिला दरिंदा
घटना 27 अप्रैल की है। पीड़िता ईशा बाई खेत्रपाल अपने परिजन दुर्गादास लालवानी के साथ टाटीबंध के लालवानी हाइट्स से गुरुद्वारे गई थीं। वापसी के समय महिला अकेली थीं और जीवन ज्योति अस्पताल के पास एक युवक ने उन्हें स्कूटी पर लिफ्ट दी।

सुनसान झाड़ियों में ले जाकर गला दबाया
आरोपी महिला को घर न ले जाकर नंदनवन रोड की तरफ एक सुनसान इलाके में झाड़ियों की ओर ले गया। वहां उसने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और गला दबाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने महिला के हाथों से सोने के कंगन और कानों की बालियां लूट लीं।
होश आने पर घर पहुंची पीड़िता
हमले के बाद आरोपी महिला को वहीं झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। जब महिला को होश आया, तो किसी तरह वह घर पहुंचीं और परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस की तफ्तीश से टूटा केस, CCTV फुटेज बना बड़ा सबूत
घटना की रिपोर्ट आमानाका थाना में दर्ज की गई। एंटी क्राइम यूनिट और आमानाका पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान ज्वाला बैरागी के रूप में हुई, जो कि विधानसभा क्षेत्र के BSUP कॉलोनी का निवासी है।
आरोपी से लूटे गए जेवर और स्कूटी बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का कंगन, झुमका और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
