एक टेस्ट में दो शतक जड़े, फिर भी ICC से फटकार खा गए ऋषभ पंत – जानें पूरा मामला...

Rishabh Pant News: लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रचा, लेकिन इसी मैच में उन्हें ICC की फटकार भी झेलनी पड़ी। आइए जानते हैं क्यों…

दोनों पारियों में बनाए शतक, बने इतिहास के हिस्से

  • पहली पारी में पंत ने 178 गेंदों में 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

  • दूसरी पारी में उन्होंने 140 गेंदों में 118 रन ठोके, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के लगाए।

  • वे दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने जिन्होंने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा।

  • विदेशी धरती पर ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।

अंपायर के फैसले पर नाराज़ हुए पंत, फिर किया ये काम

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान गेंद की स्थिति को लेकर पंत ने अंपायर से शिकायत की।

  • पहली बार अंपायर ने उनकी बात मानी और गेंद की जांच की।

  • जब उन्होंने दोबारा यही अनुरोध किया, तो अंपायर ने इनकार कर दिया।

  • गुस्से में पंत ने गेंद को ज़ोर से ज़मीन पर पटक दिया।

ICC ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना।

ICC ने लगाया डिमेरिट प्वाइंट, पंत ने स्वीकार की गलती

  • ICC ने Code of Conduct के Level 1 उल्लंघन के लिए पंत को दोषी ठहराया।

  • उनके खाते में 1 डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया।

  • हालांकि, पंत ने अपनी गलती मानी, जिससे आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।

डिमेरिट प्वाइंट क्या होता है, और इसका क्या असर होगा?

  • पंत को पहली बार डिमेरिट प्वाइंट मिला है, इसलिए कोई तात्कालिक प्रतिबंध नहीं होगा।

  • लेकिन अगर 2 साल के भीतर 4 या उससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट हो जाते हैं, तो खिलाड़ी पर मैच बैन लगाया जा सकता है।

पंत की पारी ने भारत को दिया मजबूत प्लेटफॉर्म

ऋषभ पंत की इन दो शानदार पारियों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। अब मुकाबले का पांचवां दिन बाकी है, जहां तय होगा कि जीत किस टीम के हिस्से जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *