by POORNIMA
छत्तीसगढ़ के बॉक्सिंग खेल में रिद्धि आढ़तिया ने अपनी अद्वितीय कौशल से दुर्ग का गौरव बढ़ा दिया है। रिद्धि, दुर्ग के प्रतिष्ठित मिठाई व्यवसायी राज आढ़तिया और पूर्वी आड़तिया की पुत्री और तरुण आढ़तिया और कोमल आढ़तिया की भतीजी है रिद्धि ने रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के क्वालीफाई राउंड में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।
रिद्धि के यह शानदार प्रदर्शन से वह अब छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी और हमारे राज्य को गर्वित करेंगी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, रिद्धि ने भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए राज्य का नाम रोशन किया है, और समस्त आढ़तिया उनके साथ है
रिद्धि के साथ ही हमारे बॉक्सिंग क्लब के कई अन्य खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करके राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं।
खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक विजेता हैं:
रिद्धि अड़ातिया
स्वस्ति पांडेय
रिया सिंह
समीक्षा राव
सारा फिरदोश
इस सफलता के पीछे प्रशिक्षक, भरत साहू और आरती सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और हम उनकी मेहनत की सराहना करते हैं।
राज्यस्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023 में हमारे खिलाड़ियों ने अपने दम पर स्वर्ण पदक जीतकर हमें गर्वान्वित किया है, और अब वे दिल्ली में होने वाले SGFI NATIONAL SCHOOL GAMES के लिए क्वालीफाई हैं।
रिद्धि के दादा श्री प्रवीण भाई आड़तिया व् इंदिरा बेन एवं समस्त आढ़तिया परिवार ने उन्हें बधाई व् उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया
इस सफलता के साथ हमारे शहर का गौरव और भी बढ़ गया है, और हम सभी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
इस सफलता के लिए सभी विजेताओं को नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने बधाई दी
*