
धमतरी, छत्तीसगढ़ धमतरी के हरफतराई रोड स्थित दिनेश इंडस्ट्रीज (राइस मिल) में हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 26 जून को हुआ था जब चावल की छलनी के दौरान भारी बोरियों के अचानक गिरने से चार मजदूर दब गए।
हादसे की वजह: बोरियों का अचानक धंसकना

यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर चावल की छलनी कर रहे थे। अचानक ऊपर रखी बोरियां गिर पड़ीं और चार मजदूर दब गए। सभी को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत
चारों घायल मजदूरों में से रामेश्वर यादव (उर्फ मुनू, उम्र 55 वर्ष) को पहले रायपुर, फिर धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन हालत में सुधार न होने पर 27 जुलाई की सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई। अन्य दो मजदूर — रोशन यादव और धनराज पटेल — अब भी इलाजरत हैं, जिनमें से एक की कमर में इतनी गंभीर चोट है कि शरीर का निचला हिस्सा सुन्न हो गया है।
पुलिस जांच जारी
इस हादसे की रिपोर्ट पहले ही अर्जुनी थाना में दर्ज की जा चुकी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।
एनएसयूआई ने की मुआवजे और नौकरी की मांग
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और राज्य सरकार से 25 लाख रुपये मुआवजा एवं एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही राइस मिल संचालक पर कड़ी कार्रवाई करने की भी अपील की गई है।
